क्रिकेट खेल रहे युवकों पर हमला, तीन घायल

देहरादून(आरएनएस)। बसंत विहार क्षेत्र में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, रजत शर्मा निवासी जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि वो शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ केदार पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान कबीर मलिक निवासी कांवली, शोएब खान निवासी मुल्ला बस्ती, विशाल निवासी हरबंसवाला, आर्यन निवासी प्रेमनगर, शिवम निवासी पंडितवाड़ी, नमन निवासी बंसत विहार, सिद्धार्थ निवासी निवासी गांधी ग्राम, शिवांश भट्ट निवासी राजपुर रोड, रुस्तम अंसारी निवासी मुल्ला बस्ती करीब 15 अन्य लोगों के साथ आए और उनपर तलवार, चापड़, चैन से हमला कर दिया। इससे रजत, राजेश और ऋषभ घायल हो गए। अन्य लोगों को भी चोटें आई। आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!