15/05/2022
क्रेडिट कार्ड से 1.70 लाख की ठगी

देहरादून। गुजरोवाली निवासी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड साइबर ठगों ने 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां ने रायपुर थाने पहुंची। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि विकास डबराल निवासी गुजरोवाली ने तहरीर दी। कहा कि उनके पास आईसीआईसीआई और आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उनके दोनों कार्ड से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर हुए। रकम फ्री चार्ज टेक्नो के जरिए ट्रांसफर हुई। थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।