क्रेडिट कार्ड मिलते ही हो गई ठगी… केस दर्ज

देहरादून। क्रेडिट कार्ड बैंक से मिलते ही कार्ड धारक को ठग लिया गया। कार्ड की पूरी लिमिट की रकम उनका मोबाइल हैक कर ट्रांसफर कर ली गई। सुमित कुमार निवासी ओम विहार, माता मंदिर रोड ने हाल में क्रेडिट कार्ड बनाया। कार्ड उन्हें मिला तो बीते सात जनवरी को उनके पास एक कॉल आई। आरोप है कि इस दौरान फोन करने वाले ने पीड़ित के मोबाइल को हैक किया और उसकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1.24 लाख में से एक लाख 23 हजार 946 रुपये खर्च कर दिए। पीड़ित ने इसे लेकर बैंक पर भी सवाल उठाए। कहा कि उन्हें कार्ड जारी हुआ तो इसकी जानकारी ठगों के पास कैसे पहुंची। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।