क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 2.99 लाख ठगे
देहरादून। होटल की बुकिंग रद करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी देना दून निवासी आर्मी के कर्नल को महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने उनके खाते से तीन किश्तों में करीब 2.99 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कर्नल प्रदीप कुमार नेमी रोड डालनवाला देहरादून ने साइबर क्राइम थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने बुकिंग डॉट कॉम से एक होटल बुक कराया था। बुकिंग रद करने के लिए लिए उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की। नंबर नहीं होने के कारण उन्होंने ऑनलाइन इसे सर्च किया। ऑनलाइन मिले नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो कॉल उठाने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने बुकिंग रद करने के लिए कर्नल से बुकिंग के सभी विवरण, नाम और क्रेडिट कार्ड का विवरण मांगा। करीब 15 मिनट बात करने के बाद कर्नल को बातचीत संदेहास्पद लगी। उन्होंने कॉल काटकर कार्ड ब्लॉक करने के लिए तुरंत डिस्कनेक्ट किया। इसके बाद उन्होंने संबंधित बैंक को कॉल किया तो होश उड़ गए। कॉल के दौरान उनके खाते से 99999 हजार रुपये के तीन लेनेदेन हो चुके थे। खाते से कुल 2,99,997 गायब मिले। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।