क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर ठगे 92 हजार

देहरादून। क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर 92 हजार रुपये ठग लिए गए। एसओ बसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि प्रभात मेहतो निवासी नया गांव, निकट सीमाद्वार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभात का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले कोरियर के एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड मिला। इसके बाद उन्हें अनजान नंबर से कॉल आई। उसने कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर पीड़ित से सात बार ओटीपी लिया। इसके बाद प्रभात के खाते से रकम कटी। पुलिस साइबर ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।