
ऋषिकेश(आरएनएस)। क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 23 जनवरी से शुरू होगा। इस बार मेला सात दिन का कराने की तैयारी है। जीरो वेस्ट की थीम पर इस साल मेला आयोजित किया जाएगा। मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को मेलाध्यक्ष और समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल को मेला संयोजक चुना गया। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अध्यक्षता में नगर पालिका मुनिकीरेती के सभागार में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह क्षेत्रीय जनता का यह मेला है। जिसमें स्थानीय कलाकारों, स्थानीय महिलाओं को विशेष स्थान व मंच मिलेगा। आयोजन से जुड़े अशोक क्रेजी ने बताया कि क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में मेले को आयोजित किया जाता है। मनीष डिमरी ने मेला आयोजित करने के लिए जल्द समिति के गठन किए जाने का सुझाव रखा। राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र नेगी ने सात दिवसीय मेले करने का सुझाव दिया। योग, स्थानीय उत्पादों की बिक्री, स्थानीय दुकानदारों, पहाड़ी ड्रेस कोड को मेले में शामिल करने का सुझाव दिया। पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल ने मेले में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। लोकगायक विनोद बिजल्वाण, सभासद विनोद खंडूडी, बलदेव सिंह भंडारी, अंकिता शर्मा ने भी भी सुझाव दिए। मधु रावत ने मेले में गढ़वाली रैंप शो आयोजित किए जाने की बात कहीं। बैठक में अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद बृजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, जितेंद्र रावत, एनएन रतूड़ी, सुजीत कुड़ियाल, राजन बिष्ट, उल्लास बहुगुणा, अतुल उनियाल, तुषार जगूड़ी, कृष्णमूर्ति कंडवाल, अंबिका रावत, रमावल्लभ भट्ट, संजय बडोला, मीना मंदवाण, मदन मोहन नौटियाल, हिकमत सिंह नेगी, देवेश बहुगुणा, दिनेश व्यास, पंकज रावत, मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, लिपिक विकास सेमवाल, अनुज कुमार, आकाश कैंतुरा आदि मौजूद रहे।

