19/04/2021
उत्तराखंड कोविड-19 अपडेट 19 अप्रैल: 2160 नए मामले, 24 संक्रमितों की मौत

देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कोविड-19 के 2160 नए मामले सामने आए हैं तथा 24 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस 18864 हो गए हैं जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1892 पहुँच गई है। अभी तक राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 126193 हो गया है तथा 25743 जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 79, बागेश्वर में 7, चमोली में 22, चंपावत में 15, देहरादून में 649, हरिद्वार में 461, नैनीताल में 322, पौड़ी गढ़वाल में 114, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी गढ़वाल में 142, उधमसिंह नगर में 224 तथा उत्तरकाशी में 89 मामले सामने आए हैं।