22/09/2022
998 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। हल्का नंबर 1 चौकी पुलिस ने लगभग 1 किलो चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को एसपी चंद्र मोहन सिंह व शिव वंदना वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर हल्का नंबर एक चौकी प्रभारी कपिल कंबोज ने बुधवार की शाम एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 998 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी अक्का पांडे भोजपुरी जिला मुरादाबाद बताया। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹2 लाख रुपए आंकी गई है। इस दौरान कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, हेमचंद्र, मनोहर लाल, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।