कोविड की गाइड लाइन नहीं मानने वालों पर कार्रवाई

रुड़की।  पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के घूम रहे लोगों और सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
पुलिस ने मेला क्षेत्र में कोविड 19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराते हुए मेला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क नहीं लगाने वालो पर कार्रवाई की। साथ ही मेले में सड़कों पर रेहडी लगाकर अतिक्रमण करने वाले पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 69 लोगों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया। बिना मास्क के 10 लोगों के चालान काटे। प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने बताया उर्स के दौरान कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है। इस दौरान बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सड़क पर रेहडी ठेली खड़ी करने व दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

शेयर करें..