कोविड ड्यूटी से शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग

बागेश्वर। 21 सितंबर से प्राथमिक विद्यालय खुलने जा रहे हैं, लेकिन अभी
भी कई शिक्षकों की ड्यूटी कोविड में लगाई गई है। एकल शिक्षक वाले
विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू हो सकेगा। यह अनिश्चितता बनी हुई है।
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
है। उन्होंने कोविड ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को तत्काल वापस करने की मांग
की है। सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह पिलख्वाल के नेतृत्व में
शिक्षकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 21
सितंबर से भौतिक रूप से विद्यालयों में पठन-पाठन की अनुमति प्रदान कर दी
गई है। वर्तमान में जिले के तीनों विकासखंडों के शिक्षकों की ड्यूटी
कोविड 19 के तहत ग्राम निगरानी समितियों और अन्य स्थानों पर लगी हुई है।
जनपद के कई विद्यालयों में एकल शिक्षक और कई स्कूलों में कार्यरत दोनों
शिक्षक पूर्व से कोविड ड्यूटी कर रहे हैं। इस कारण शिक्षकों के सामने
गंभीर समस्या पैदा हो रही है। वह कोविड ड्यूटी के साथ ही स्कूलों में
पठन-पाठन सुचारू कैसे करेंगे। उन्होंने शिक्षकों को कोविड ड्यूटी से
तत्काल मुक्त करने की मांग की है। इस दौरान इंद्र पाल धपोला, चंद्र
प्रकाश चंदोला आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version