कोविड कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ा, जानें क्या खुला

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया है। 22 जून से 29 जून तक के लिए नई S.O.P. जारी की गई है। नई SOP के तहत अब कोरोना कर्फ्यू 29 जून को सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा इसके अलावा वाणिज्य और निजी प्रतिष्ठान जिसमें कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार 22 जून, 23 जून, 24 जून, 25 जून और 28 जून को प्रातः 8:00 बजे से 5:00 बजे तक खुले रहेंगे।
सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल के मैदान, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम आदि तथा इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां बंद रहेंगी।

इसके अलावा होटल, भोजनालय, रेस्टॉरेंट, ढाबा 50% क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी।
नगरी क्षेत्रों में होटल रेस्तरां और भोजनालय और ढाबे रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेंगे, होटलों में कॉन्फ्रेंस हॉल का उपयोग 50% क्षमता के रूप में किया जाएगा राज्य सरकार के सभी कार्यालय 50% मानव शक्ति के साथ कार्य करेंगे।
समस्त शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

चारधाम यात्रा

i. प्रथम चरण 01 जुलाई, 2021 से प्रारंभ की जायेगी। प्रथम चरण में केवल जनपद रुद्रप्रयाग के निवासियों को श्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन, जनपद चमोली के निवासियों को श्री बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन एवं जनपद उत्तरकाशी के निवासियों को यमुनोत्री एवं गंगोत्री मंदिर के दर्शन के लिए अनुमति होगी। समस्त दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए पंजीकरण एवं अधिकतम 72 घंटे पूर्व की RT PCR/ TrueNat/ CBNAAT RAT COVID Negative Test Report दिखाना अनिवार्य होगा।

ii. द्वितीय चरण 11 जुलाई 2021 से प्रारंभ की जायेगी। द्वितीय चरण में श्री केदारनाथ मंदिर, श्री बद्रीनाथ मंदिर, यमुनोत्री मंदिर एवं गंगोत्री मंदिर के दर्शन के लिए केवल उत्तराखंड राज्य के निवासियों को ही अनुमति होगी समस्त दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए पंजीकरण एवं अधिकतम 72 घंटे पूर्व की RT PCR/ TrueNat/ CBNAAT RAT COVID Negative Test Report दिखाना अनिवार्य होगा।

चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालन के लिए विस्तृत रूप से मानक प्रचलन विधि (SOP)/ Guidelines को पृथक से पर्यटन / धर्मस्व विभाग द्वारा जारी किया जायेगा।