13 जुलाई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे शॉपिंग मॉल
देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार अभी पूरी तरह से अनलॉक के पक्ष में नही है। राज्य में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट आ गयी हो, लेकिन खतरे को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार थोड़ी ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढ़ा रही है। प्रदेश में 13 जुलाई तक का कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी।
सरकार अभी पूरी तरह से अनलॉक की व्यवस्था को लागू करने के पक्ष में नहीं है। इसमें वर्तमान में लागू रियायत को बरकरार रखने के साथ ही शॉपिंग माल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गयी है बाकी नियम पूर्व की भांति रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक कोविड कर्फ्यू के संबंध में एसओपी शाम तक जारी होने की संभावना है।
देश प्रदेश में कोराना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार किसी भी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहती। सरकार के लिए प्रदेश वासियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है। इसे देखते हुए सरकार कोविड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ा रही है। उत्तराखण्ड में वर्तमान में सप्ताह में 6 दिन बाजार सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुल रहे हैं। फिलहाल आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100% और शेष कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। चिड़ियाघर, पार्क भी खोल दिए गए हैं। जिम भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं।
इस बीच शॉपिंग मॉल संचालकों की ओर से भी उन्हें मॉल खोलने की छूट देने की मांग की जा रही थी। कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने शॉपिंग मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया है। फिलहाल विस्तृत SOP की प्रतीक्षा है जो शाम तक जारी हो सकती है।