डिग्री कॉलेज मैदान में कोविड केयर सेंटर बनाने का विरोध
बागेश्वर(आरएनएस)। डिग्री कॉलेज खेल मैदान में कोविड केयर सेंटर बनाने के जिला प्रशासन के निर्णय पर छात्रसंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। उच्च शिक्षा निदेशक को शिकायती पत्र भेजकर इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वे आंदोलन का बिगुल बजा देंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र शुक्रवार को डिग्री कॉलेज में पहुंचे। यहां प्राचार्य अंजू अग्रवाल के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व हुई सभा में छात्रों का कहना है कि उन्हें अखबारों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि कॉलेज के मैदान में जिला प्रशासन कोविड केयर सेंटर बनाने जा रहा है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में इस वक्त परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इतना ही नहीं स्पेशल बैक परीक्षा भी कॉलेज में संचालित की जानी है। यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार एक नवंबर से महाविद्यालय सुचारु ढंग से खोले जाने हैं। ऐसे में प्रशासन का यह निर्णय निंदनीय है। उनका यह निर्णय छात्र-छात्राओं के जीवन को खतरे में डाल सकता है। यदि जबरन मैदान में कोविड सेंटर बनाया गया तो छात्र चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर सह सचिव अर्जुन थापा, कोषाध्यक्ष सचिन कठायत आदि मौजूद रहे।