कोविड केयर सेंटर से भागने के प्रयास में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

रुद्रपुर। पंतनगर में बने कोविड केयर सेंटर से कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भागने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि पंतनगर स्थित विश्वशवरैया छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिसमे बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित लोगो को रखा गया है। बीते दिवस कुछ कोरोना संक्रमित ने छात्रावास के मुख्य गेट का ताला तोडक़र भागने का प्रयास किया। पुलिस को छात्रावास वार्डन की तरफ से दी गई तहरीर के अनुसार भागने वाले लोगो ने छात्रावास में पहले पानी का पाइप क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद भागने का प्रयास किया। जिसका पता चलते ही पुलिस के सतर्क हो जाने के कारण कोरोना संक्रमित भागने में नाकामयाब रहे। रविवार को पुलिस ने भागने का प्रयास करने वाले लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है। थानाध्यक्ष पंतनगर अशोक कुमार ने बताया कि कुछ लोग चैनल में लगा ताला तोडऩे का प्रयास कर रहे थे। उन्हें चिह्नित किया जा रहा है, इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।