कोरियर डिलीवरी का झांसा देकर ठगे एक लाख रुपये

देहरादून(आरएनएस)।   कोरियर डिलीवर करने के लिए गलत पता होने का झांसा देकर एक लाख रुपये की साइबर ठगी की गई। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान के मुताबिक जाखन के रहने वाले विजय कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि उनका कोरियर अमृतसर से ब्लूडार्ट से भेजा गया। बीते चार दिसंबर को सामान भेजा गया और नौ तारीख को एसएमएस से सूचना मिली की पता गलत है। मेल पर शिकायत की। रविवार 17 दिसंबर को सुबह एक कॉल आई। फोन पर बात करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मी बताया। व्हाट्सएप पर कस्टमर एपीके फाइल भेजी। जिस पर पांच रुपये भेजने पर पते की डिटेल अपडेट करने को कहा गया। बताया कि 18 दिसंबर को कोरियर मिल जाएगा। इसके बाद 20 दिसम्बर को एसएमएस आया। पता चला कि अकाउन्ट से 99,999 रुपये निकाल लिये गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version