कोरियर डिलीवरी का झांसा देकर साइबर ठगी
देहरादून। कोरियर डिलीवरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 76 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर धोखाधड़ी भूपेंद्र सिंह निवासी प्रेमपुर माफी, कौलागढ़ के साथ हुई। उनका बैंक खाता एसबीआई की सोयल कंजर्वेशन शाखा में है। बीते 22 सितंबर को ब्लू डार्ट कंपनी से एक मैसेज उनके फोन पर आया। जिसमें पार्सल पहुंचने का जिक्र था। पार्सल की जानकारी के लिए उन्होंने गूगल पर कंपनी का सहायता नंबर सर्च किया। वहां मिले नंबर पर एक व्यक्ति से बात हुई। उसने खुद को कंपनी कर्मचारी बताकर कहा कि कोरियर डिलीवरी के लिए उनका एड्रेस अपडेट होगा। इसके लिए पांच रुपये का भुगतान करने को कहा। उसके कहे अनुसार पीड़ित ने पांच रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा। यह ओटीपी बताना पीड़ित के गलत साबित हुआ। इसके बाद उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में रकम कटी। इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी गई तहरीर थाने पहुंची। जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।