Site icon RNS INDIA NEWS

कोरियर अटकने के झांसे में गंवाए 54 हजार

देहरादून। कोरियर अटकने के झांसे में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। आईटी पार्क चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित ने बताया कि एसपी सिंह निवासी पैसिफिक गोल्फ स्टेट ने तहरीर दी। कहा कि वह एक कोरियर की ऑनलाइन तलाश कर रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी हरजीत के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि कोरियर अटक गया। पांच रुपये का भुगतान करने के लिए लिंक भेजा। उसमें पीड़ित पक्ष ने जानकारी डाली तो उनके खाते से 54 हजार रुपये कट गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version