संक्रमण की चपेट में आ रहे कोरोना योद्धा

आमजन को कोरोना से बचाने में जुटे कोरोना योद्धा इसके संक्रमण की सबसे ज्यादा जद में हैं। रुडकी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के 8 कर्मचारी अभी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनके अलावा तीन पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। संक्रमित योद्धाओं के परिवार के दस से अधिक लोग भी कोरोना की मार झेल चुके हैं। इस समय देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना के खौफ के साए में जी रही है। लेकिन कुछ सरकारी व गैर सरकारी विभाग ऐसे हैं, जो इस खतरे के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन को इसके खतरे से बचाने में लगे हुए हैं। अब कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं कोरोना योद्धाओं को है। अभी तक लक्सर सीएचसी की तीन स्टाफ नर्स और खानपुर सीएचसी की कोविड 19 टीम में शामिल एक वार्ड ब्वॉय कोरोना से संक्रमित आए हैं। इनमें लक्सर की एक स्टाफ नर्स के संपर्क में रहे उसके पति व तीन साल के बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। खानपुर सीएचसी के संक्रमित वार्ड ब्वॉय के संपर्क में रहे आठ लोग भी कोरोना से संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा लक्सर के एएसपी, सुल्तानपुर चौकी के एक दरोगा, एक सिपाही और हरिद्वार में तैनात भारुवाला निवासी एक पीआरडी जवान भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं। साथ ही कोरोना की कवरेज करने वाले लक्सर के तीन पत्रकारों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें एक पत्रकार के परिवार के चार सदस्य भी उसकी वजह से इसकी चपेट में आए थे। कोरोना की ड्यूटी कर रहे विभागीय कर्मचारियों को इसके संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। हमारे कई कर्मचारी इससे संक्रमित हो चुके हैं। सभी का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। फिर भी हमारी टीमें पूरी निष्ठा से लगी हुई हैं।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *