कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर किया मॉक ड्रिल

देहरादून। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए विभाग की तैयारी एवं मुस्तैदी जांचने के लिए जिले में गांधी अस्पताल, खुडबुड़ा प्राथमिक केंद्र, भोगपुर, रानीपोखरी, डोईवाला केंद्रों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। हर केंद्र पर 25-25 हेल्थ केयर केयर वर्करों को डोज देकर मॉक ड्रिल की गई। तमाम केंद्रों पर जिला प्रशासन एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद दिखे। कुछ जगहों पर कुछ कमियां नजर आई। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, कोरोना नोडल अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने निरीक्षण किया और जायजा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान वैक्सीन के रिएक्शन के कई की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बाद में डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिये। कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्तराखंड ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। सभी जिलों में टीकाकरण का माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। हर बूथ पर एक दिन में लगने वाले सौ टीकों को स्वास्थ्य कर्मियों के नाम और बूथ पर तैनात कर्मचारियों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं। पहले चरण में 94 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगना है। इसके लिए राज्य में 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। हर जिले में स्कूलों में टीकाकरण बूथ बनाए जाने हैं। सभी डीएम से बूथों का चिह्नीकरण कर रिपोर्ट देने को भी कहा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!