देश में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन
पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक के बाद हुआ ऐलान
नई दिल्ली(आरएनएस)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने की रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान टीकाकरण अभियान की समीक्षा के बाद कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वैक्सीनेशन के दौरान हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के साथ भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
भारत सरकार ने कहा है कि वैक्सीनेशन के दौरान हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। देश में लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के होने के अनुमान लगाया गया है। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भारत में दो वैक्सीनों के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। इन दो वैक्सीनों में एक सीरम इंस्टिट्यूट की कोवीशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है। पीएम मोदी ने आज कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ-साथ देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मंत्रालय ने कहा कि देश भर में निर्बाध और सुचारू रूप से टीकाकरण की सभी तैयारियों की तत्परता को सुनिश्चित करने के लिए तीसरे व्यापक देशव्यापी पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया।