
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोविड-19 के 546 नए मामले सामने आए हैं और आज 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
आज अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून में 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 33, उधम सिंह नगर में 40 और उत्तरकाशी में 8 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं।
राज्य में अब तक 334965 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 6797 हो गया है। आज 2717 लोग उपचार के बाद घर गए जबकि आज भी विभिन्न कोविड-19 सेंटर से 11885 लोग उपचाराधीन हैं।