कोरोना अपडेट उत्तराखंड: 3626 नए मामले, 8731 ने जीती कोरोना से जंग

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को अब धीरे-धीरे लगाम लगनी शुरू हो गई है। राज्य में आज 3626 नए मामले आए हैं और पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 70 संक्रमित लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है, इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 8731 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है।  

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 63373 एक्टिव केस हो चुके हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 699 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 187, बागेश्वर जिले में 215, चमोली जिले में 238, चंपावत जिले में 48, हरिद्वार जिले में 535 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 555, पौड़ी जिले में 177, पिथौरागढ़ जिले में 178, रुद्रप्रयाग जिले में 193, टिहरी जिले में 129, यूएसनगर में 383 और उत्तरकाशी जिले में 89 केस आये है। अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 63373 हो गए हैं जबकि कुल आंकड़ा अब तक संक्रमण का 307566 हो गया है जिसमें से 233266 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य भर में अब तक 5600 लोगों की मौत हो चुकी है अभी भी राज्य में 14996 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।


Exit mobile version