उत्तराखंड में कोरोना के 58 नए मरीज, मरीजों की संख्या 97480 पहुंची

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 58 नए मरीज मिले और 26 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 97480 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एसओपी के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी में किसी भी व्यक्ति में संक्रमण नहीं मिला है। जबकि चमोली में एक, देहरादून में 13, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 27 और यूएस नगर में सात मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य के अस्पतालों में कुल 662 एक्टिव मरीज भर्ती हैं। जबकि 93715 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में सोमवार को 10 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि आठ हजार से अधिक की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.93 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.14 प्रतिशत रह गई है।
22 हजार से अधिक का टीकाकरण: सोमवार को राज्य में रिकार्ड 22 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना टीका लगाया। इसके साथ ही राज्य में दो टीके लगाने वालों की कुल संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने बताया कि सोमवार को लोगों में टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया। उन्होंने बताया कि राज्य में टीकाकरण के लिए अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है।


Exit mobile version