
उत्तराखंड में शनिवार को 498 नए कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित मामले सामने आए हैं और साथ ही 8 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 337 लोग आज स्वस्थ हुए हैं वर्तमान में एक्टिव केस 3890 हो चुके हैं राज्य में अब तक कोरोनावायरस कोविड-19 के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 65036 पहुंच गया है जिसमें से 59564 ठीक हो चुके हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 1063 पहुंच गई है जबकि अभी 14273 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है राज्य में रिकवरी परसेंटेज 92 फ़ीसदी के पास है।