
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 का कहर धीरे धीरे कम हो रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुक्रवार को 349 नए मामले सामने आए हैं जबकि 242 लोगों को ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया है उधर 2 लोगों की मौत हुई है अब राज्य में मात्र 3634 एक्टिव केस बच्चे हैं जबकि रिकवरी परसेंटेज बढ़ कर 91 फ़ीसदी हो गया है स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 61215 पहुंच गया है जिसमें से 56771 मरीज ठीक हो चुके हैं अभी 14798 जांच रिपोर्ट ओं का इंतजार है जबकि 1011 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
आपके जिले की स्थिति देखें।
देहरादून – 78
नैनीताल – 51
पौड़ी – 49
हरिद्वार – 32
रुद्रप्रयाग – 30
उत्तराकाशी – 24
चमोली – 19
अल्मोड़ा – 19
यूएसनगर – 15
पिथौरागढ़ – 14
टिहरी – 13
चंपावत – 03
बागेश्वर – 02