28/10/2020
उत्तराखंड में आज 304 मामले आये सामने, 2 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बुधवार को केवल 304 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1009 पहुंच गई है जबकि कुल मरीजों की संख्या 61261 हो गई है वहीं 56073 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं वर्तमान में केवल 3696 एक्टिव केस हैं जबकि यह अच्छी खबर है कि रिकवरी रेट बढ़ कर अब बयान भी फ़ीसदी के पास पहुंच गया है।
कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े नीचे दिए जा रहे हैं।
देहरादून – 79
नैनीताल – 47
पौड़ी – 38
हरिद्वार – 29
चमोली – 23
रुद्रप्रयाग – 23
यूएसनगर – 18
टिहरी – 14
बागेश्वर – 10
चंपावत – 08
उत्तराकाशी – 06
पिथौरागढ़ – 05
अल्मोड़ा – 04