उत्तराखंड में कोरोना के 85 नए मामले, तीन की मौत

देहरादून। कोरोना को लेकर उत्तराखंड अब सुकून में है। न सिर्फ नए मामले कम हुए हैं, बल्कि सक्रिय केस भी डेढ़ हजार से नीचे आ गए हैं। यही नहीं, दैनिक संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दिख रही है। बुधवार को भी यह राहत बरकरार रही। प्रदेशभर में कोरोना के 85 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को निजी व सरकारी लैब से 9074 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 8989 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 44 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 20, हरिद्वार में 11, ऊधमसिंह नगर में छह, पिथौरागढ़ में दो, चंपावत व बागेश्वर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि छह जिलों अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 95826 मामले आए हैं। जिनमें 91419 ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त 1439 एक्टिव केस हैं, जबकि 1329 राज्य से बाहर जा चुके हैं।