राज्य में आज मिले 427 कोरोना संक्रमित, जानें अपने जिले का हाल

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 427 नए संक्रमित मिले हैं और सात मरीजों की मौत हुई है। देहरादून और नैनीताल जिले में रोजाना सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 89645 हो गई है। वहीं, 5625 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 11306 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 172 और नैनीताल में 106 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 34, ऊधमसिंह नगर में 25, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में चार, अल्मोड़ा में एक, चमोली में पांच, पौड़ी में 11, टिहरी में 24, उत्तरकाशी में 27 ,बागेश्वर में चार और चंपावत में सात संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1483 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, शुक्रवार को 229 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 81383 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

error: Share this page as it is...!!!!