एक हजार के करीब फिर पहुंचा कोरोना

प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 46281, आज प्रदेश में 949 कोरोना के नए मरीज मिले जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून में 295 हरिद्वार में 178 नैनीताल में 65, अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में दो, चमोली में 15, चंपावत में 37, पौड़ी गढ़वाल में 80 पिथौरागढ़ में 48 रुद्रप्रयाग में तीन टिहरी गढ़वाल में 12 उधम सिंह नगर में 63 उत्तरकाशी में मरीज मिले है।