18/12/2020
आज 547 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, आये 580 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के अब तक 85269 मामले सामने आ चुके हैं। आज भी राज्य में 580 मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी डेथ रेट पर चिंता जाहिर की है।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 19, चमोली में 20, चंपावत में 22, हरिद्वार में 52, पौड़ी गढ़वाल में 20, पिथौरागढ़ में 73, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 32 तथा उत्तरकाशी में 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में आज कोरोना से 15 मौतें हुई हैं तथा कुल मौतों का आंकड़ा 1399 पहुंच गया है।