18/10/2020
रविवार को कम आये कोरोना के मामले, कुल संक्रमित पहुँचे 58000 से ऊपर
उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में आज 376 मामले ही सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में मरने वाले लोगों का आंकड़ा 927 पहुंच गया है जबकि अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58024 हो गई है जिसमें से 50982 लोग ठीक हो गए हैं अभी वर्तमान में 5728 मामले ऐसे हैं जिनका उपचार चल रहा हैं।