कोरोना अपडेट : आज फिर 9 लोगों की मौत, जाने अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोनावायरस कोविड-19 से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 725 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 508 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं राज्य में अभी 5934 एक्टिव केस हैं और रिकवरी परसेंटेज 89 फ़ीसदी पहुंच गया है राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 का प्रकोप बढ़ते हुए अब तक कुल आंकड़ा 81211 पहुंच गया है जिसमें से 72987 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 1341 लोगों की राज्य में मौत हो गई है जबकि अभी 17552 जांच रिपोर्ट आना बाकी है लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रकोप के बाद एक बार फिर से राज्य में धीरे-धीरे हालात चिंताजनक होने लगे हैं।

आज अल्मोड़ा में 20 बागेश्वर में 18 चमोली में 57 तथा बहुत दिनों बाद चंपावत में कोई भी मरीज इस संक्रमण से नहीं मिला है इसके अलावा देहरादून में आज भी सबसे अधिक 256 हरिद्वार में 43 नैनीताल में 115 तथा पौड़ी गढ़वाल में 79 पिथौरागढ़ में 55 रुद्रप्रयाग में 18 टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में 30 तथा उत्तरकाशी में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।