कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए : कोटिया

देहरादून। आयुष्मान कार्ड धारक कोरोना मरीजों को नि:शुल्क इलाज देने को लेकर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने गुरुवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन के लिए वर्चुअल बैठक की। जिसमें कहा गया है कि योजना के अंतर्गत मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाए। पूर्व में जिन मरीजों से धनराशि ली गई है उसे तुरंत वापस लौटाया जाए। हिमालयन अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अब तक कोविड के 1590 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, जिनमें से 662 आयुष्मान कार्ड मरीज भी शामिल हैं। पूर्व में किन्ही परिस्थितियों में यदि आयुष्मान कार्ड धारक कोराना मरीजों के उपचार के लिए धनराशि ली गई होगी तो अस्पताल स्वत: ही ऐसे लाभार्थी को धनराशि वापस लौटाकर इसकी जानकारी प्राधिकरण को देगा। वहीं श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वहां अब तक कोविड 2350 मरीजों का उपचार किया गया है, जिनमें 480 आयुष्मान कार्ड धारक मरीज भी शामिल हैं। वह भी स्वत: ही ऐसे मरीजों को धनराशि वापस लौटाकर प्राधिकरण को भुगतान के लिए क्लेम करेगा। कोटिया ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए। इस संर्दभ में अगले दो दिन में सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के साथ बैठक की जाएगी।


Exit mobile version