कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश

चम्पावत। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण रोकथाम से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश उन्होंने वीसी के जरिए डीएम एसएन पांडेय को दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। बावजूद इसके कोरोना से संबंधित कार्य में ढिलाई नहीं बरतने को कहा है। शनिवार को सीएम ने वीसी के जरिए चम्पावत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं का सहयोग लेने को कहा। कोरोन संक्रमण बचाव के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करने को कहा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। वीसी में एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ओर सीडीओ राजेंद्र सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।