चाय दुकानदार के परिवार में 7और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
अल्मोड़ा। सल्ट में चाय दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार और रिश्तेदारों में सात और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडक़ंप मच गया है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम संस्थागत क्वारंटाइन के लिये मरचूला क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की तैयारी कर रही है। सल्ट में पांच दिन पहले सल्ट मौलेखाल बाजार में एक चाय दुकानदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से 68 लोगों को कोरोना सैंपल लिया गया। जिसमें चाय दुकानदार के परिवार और रिश्तेदारों में सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चाय दुकानदार के 2 साल के भतीजे, 4 साल के बेटे, 24साल के साले, भांजी, 36 वर्षीय पत्नी, 65 वर्षीय मां, 30 वर्षीय छोटे भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। डा. सौरभ ने बताया कि सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आये मरीज चाय दुकानदार के परिवार के ही हैं। सभी को मरचूला में संस्थागत क्वारंटाइन भेजने की तैयारी की जा रही है।