पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा ग्राम हवालबाग, उढियारी, नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग, सिराड और रोडवेज वर्कशॉप में कोरोना प्रभावितों तक पहुँचाई राहत सामग्री

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण महामारी एवं लाॅकडाउन के कारण प्राइवेट नौकरी पेशा, छोटे दुकानदार, कृषक, मजदूरी का कार्य करने वालों का रोजगार छिन गया है जिस कारण इनके सम्मुख रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसी विषम परिस्थिति में विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के ग्रामों, कन्टेनमेंट जोन में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा इन परिवारों में खाद्यान्न सामग्री, सब्जी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरित कर पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 27 मई को ग्राम हवालबाग, उढियारी, नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग, सिराड और रोडवेज वर्कशॉप में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे परिवारों को खाद्य एवं रसद सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कन्टेनमेंट जोन के नागरिकों की सहायता की जा रही है, साथ ही अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कोरोना पीड़ित परिवारों को अपने संसाधनों से हर सम्भव सहायता प्रदान किये जाने का प्रयास किया जायेगा। कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति, परिवार जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें पका हुआ भोजन निःशुुल्क टिफिन के माध्यम से उनके निवास स्थल तक पहुंचाया जायेगा साथ ही भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित व्यक्ति उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि प्राप्त कर सकता है।साथ ही कर्नाटक ने सभी लोगों से अपील की कि इस संकट के दौर में अधिक से अधिक लोगों की सहायता करें और दूसरी लहर में कोरोना पीड़ितों को जो भी संभव मदद हो सके अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें।।