कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने दिए एक करोड़

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ, एम्बुलेंस, सेनेटाइजेशन मशीन, ऑक्सीमीटर खरीदे जाएंगे

हरिद्वार। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधायक निधि से कोरोना महामारी से पीडि़त लोगों की मदद एवं इलाज के लिए एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस मद से एक ऑक्सीजन प्लांट, दो एम्बुलेंस, एक आधुनिक सेनेटाइजेशन मशीन, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर व मास्क खरीदे जाएंगे। सबसे बड़ी राहत ऑक्सीजन प्लांट लगने से मिलेगी। इस समय कोरोना से पीडि़त मरीज को इलाज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है और ऑक्सीजन समय पर नहीं मिल रही है। हरिद्वार ग्रामीण विधायक, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द अपनी निधि से 1 करोड़ रुपये कोरोना से बचाव हेतु खर्च करेंगे। इससे जनता को दो एम्बुलेंस, एक आधुनिक सेनेटाइजेशन मशीन, एक ऑक्सीजन प्लांट, सेनेटाइजर, ऑक्समीटर मिलेंगे। स्वामी यतीश्वरनन्द ने इसकी पहल करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता को दो एम्बुलेंस मिलने से असहाय व जरूरतमंद मरीजो को फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में सेनेटाइजेशन हेतु एक आधुनिक मशीन मंगाई जा रही है, जो हमेशा क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। और साथ ही एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी तैयारी है। जिसके लिए अधिकारियों से वार्ता करते हुए तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। स्वामी यतीश्वरनन्द ने कहा कि जनता उनका परिवार है। जनता की सेवा करना और स्वास्थ्य की चिंता उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जनता के संपर्क में हैं। सरकार पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना संकट से उबरने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!