महामारी से पीड़ित जनता के लिए राहत भरी घोषणा करे सरकार: अमित जोशी आप उपाध्यक्ष

अल्मोड़ा। अगर सरकार सही मायनों में जनता की है तो दिल्‍ली की तर्ज पर उत्तराखंड में महामारी से पीड़ा झेल रही देवभूमि और पहाड़ की जनता को राहत की घोषणा करे। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने एक बयान जारी कर यह बात कही है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी से जूझ रही दिल्ली की जनता को राहत देने की घोषणा का स्वागत करते हुए उत्तराखंड की भाजपा सरकार से भी राज्य में कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है जिससे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता पहुचाई जा सके।

बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार प्रमुख घोषणा की है, जिसमें राशनकार्ड धारकों के साथ ही गैर राशनकार्ड वाले गरीब लोगों को दस दस किलो अनाज मुफ्त देने, कोरोना से हुई मौतों पर प्रत्येक परिवार को 50-50 हजार मुआवजा, ढाई-ढाई हजार रुपये पेंशन तथा अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 25 वर्ष तक ढाई-ढाई हजार प्रतिमाह देने की घोषणा की है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि ऐसी घोषणा जनहित की सरकार ही कर सकती है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सही मायनों में आम आदमी की सरकार है। दिल्ली में जिस तरह ही घोषणा केजरीवाल सरकार ने की है उससे जनता को निश्चित तौर पर राहत पहुंची है और अब केजरीवाल सरकार से कुछ सीख उत्तराखंड में भी तीरथ सरकार पहाड़ और देवभूमि के लोगों के लिए कुछ करे जिससे हमारे गावों के लोगों को इस कोरोना काल में राहत मिले।

आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की उत्तराखंड की जनसंख्या दिल्ली के मुकाबले कम है। ऐसे में सरकार यदि वास्तव में जनता को महामारी के दौरान राहत देना चाहती है तो उसे भी यहाँ के पीड़ितों को राहत देने की घोषणा जल्द से जल्द करनी चाहिए। जिससे आम जनमानस को राहत मिले।

शेयर करें..