कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

ऋषिकेश। बच्चों के लिए घातक बताई जा रही कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए 108 एंबुलेंस कर्मियों को भी तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को ऋषिकेश के एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को लेकर मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय के सभागार में 108 एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ईएमटी अनुज प्रसाद ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होने का स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संकेत दिया है। लिहाजा 108 कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। बच्चों को हर हाल में सुरक्षित बचाना होगा, इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डा. कंचन निगम ने कर्मियों को बच्चों को सुरक्षित बचाने, सावधानियों और उनके उपचार की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण में बताया कि यदि कोई बच्चा कोरोना संक्रमित होता है तो उसे किन परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती कराना है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version