देश में फूटा कोरोना वायरस का बम

24 घंटे में मिले रिकार्ड 3.79 लाख से ज्यादा नए मरीज

नई दिल्ली, (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में एक दिन में कोरोना संक्रमण ने पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं। हर दिन कोरोना मरीजों और संक्रमण से हो रही मौतों ने हालातों को बेहद डरवाना बना दिया है। मसलन पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.79 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3645 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 3,79,257 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 1,83,76,524 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 3645 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,04,832 पहुंच गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में पहली बार 3600 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 2,69,507 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,50,86,878 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 1,035 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 368, छत्तीसगढ़ में 279, उत्तर प्रदेश में 265, कर्नाटक में 229, गुजरात में 174, झारखंड में 149, पंजाब में 142, राजस्थान में 120, उत्तराखंड में 108 और मध्य प्रदेश में 105 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक हुई कुल 2,04,832 मौत में से 67,124 महाराष्ट्र में, 15,337 दिल्ली में, 15,036 लोगों की कर्नाटक में, 13,826 की तमिलनाडु में, 11,934 उत्तर प्रदेश में, 11,159 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 8,772 की पंजाब में, 8,061 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है।

सक्रिय मरीजों में इजाफा जारी
देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,50,86,878 हो गई है। संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 28 अप्रैल तक 28,44,71,979 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 17,68,190 नमूनों की बुधवार को जांच की गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version