कोरोना का कहर नहीं हुआ कम : 1540 संक्रमित मिले आज

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 1540 कोरोना संक्रमित पूरे राज्य भर में सामने आए हैं जिससे अब तक पूरे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 35947 हो गई है तथा अब तक कुल 24277 लोग ठीक हो चुके हैं। आज तक पूरे राज्य में कोरोनावायरस से 447 लोगों की मौत हो चुकी है एवं अभी तक 11068 एक्टिव केस है। आज कुल 10535 सैंपल्स नेगेटिव पाए गए हैं तथा 13647 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज भेजे गए कुल सैंपल्स की संख्या 9528 है तथा कोरोना संक्रमण से सही होने वाले लोगों का प्रतिशत 67.54% है।
चंपावत में आज कोई भी मामला सामने नहीं आया है जबकि सर्वाधिक 429 मामले देहरादून में आए हैं। इसके साथ ही अल्मोड़ा में 97 बागेश्वर में 84 चमोली में 31 हरिद्वार में 363 नैनीताल में 118 पौड़ी गढ़वाल में 51 पिथौरागढ़ में 55 रुद्रप्रयाग में 7 टिहरी गढ़वाल में 12 उधम सिंह नगर में 246 और उत्तरकाशी जिले में 47 मामले सामने आए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version