द्वाराहाट के ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेले पर कोरोना का साया: ओड़ा भेंटने की रस्म अदायगी तथा झोड़ा प्रतियोगिताएं ही होंगी

अल्मोड़ा, द्वाराहाट: द्वाराहाट के ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला में इस बार भी कोरोना का साया बरस पड़ा है। सांस्कृतिक धरोहर झोड़ा, चांचरी को मेले में ख़ास महत्व दिया जाता था। भारी भरकम बजट वाले सांस्कृतिक दलों को बुलाने के बजाय अबकी बार ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखोती मेला तीन दिन का होगा। कोरोना संक्रमण बढ़ते हुए को मद्देनजर रखते हुए ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखोती मेला तीन दिन का होगा। इस दौरान केवल ओड़ा भेंटने की रस्म निभाई जाएगी तथा झोड़ा प्रतियोगिताएं ही हो सकेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा मनोरंजन के अन्य साधनों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा बाहरी व्यापारियों तथा सांस्कृतिक टीमों के आने पर भी प्रतिबंध रहेगा। तय हुआ कि कोरोना संक्रमण के लिए लागू गाइड लाइनों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

द्वाराहाट के नगर पंचायत सभागार में स्याल्दे-बिखोती मेला समिति, उपसमितियां व प्रशासन के बीच शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ने के मद्देनजर मेला आयोजन पर गंभीर मंत्रणा हुई। तय किया गया कि 13 अप्रैल को विभांडेश्वर में बिखोती मेले के साथ मेले का आगाज होगा। 14 अप्रैल को द्वाराहाट में बाटपूजै (रास्ता पूजन) के दिन नौज्यूला धड़ा तथा 15 अप्रैल को आल व गरख धड़ा ओड़ा भेटने की रश्म पूरी करेगा। मुख्य स्याल्दे मेला (15 अप्रैल) को ग्रामीणों की झोड़ा गायन व नृत्य प्रतियोगिता होगी। इसी दिन मेले का समापन कर दिया जाएगा।

बाहरी व्यवसायियों तथा सांस्कृतिक टीमों को नहीं बुलाए जाने के चलते मीना बाजार नाम से प्रसिद्ध हो चुके मेला भी इस बार स्थगित कर दिया गया है। यह मेला गत तीन दशकों से मेले का मुख्य आकर्षण बन गया है। बैठक की सूचना न होने पर कई पदाधिकारियों व सदस्यों ने नाराजगी भी जताई।

मेला समिति व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश लाल साह, उपाध्यक्ष हेम रावत, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, ज्येष्ठ उपप्रमुख नंदिता भट्ट, उपजिलाधिकारी आरके पांडे, तहसीलदार लीना चंद्रा, सभासद क्रमशः विमला साह, प्रमोद कुमार व नवीन साह, आल धड़ा उपाध्यक्ष जगत सिंह, गरख उपाध्यक्ष नरेंद्र अधिकारी, बिखोती अध्यक्ष रमेश पुजारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा, जगदीश बुधानी, विनोद जोशी, प्रताप बिष्ट, डा. डीपी चौधरी, भूपेंद्र कांडपाल, विनोद भट्ट, सुरेंद्र साह, आशुतोष लोहनी, जीवन सिंह, डा. मोनिका पाठक आदि।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)

 

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!