कोरोना काल में लोगों की मदद में जुटे राज्यपाल के विशेष कार्य अधिकारी देवेंद्र प्रधान

[smartslider3 slider='2']

जरूरतमंदों की मदद करना ही पुण्य का कार्य: देवेंद्र प्रधान

हरिद्वार। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के विशेष कार्य अधिकारी देवेंद्र प्रधान कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। देवेंद्र प्रधान निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को देवेंद्र प्रधान ने पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी। ग्राम खेड़ली में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 हजार मास्क, दो हजार सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, गिलोय वटी, काढा आदि सामग्री वितरित की। जिसमें रोहालकी, तेलीवाला, बुग्गावाला, मीरपुर गांव आदि के ग्रामीणों को सामान वितरित किया गया। राज्यपाल के विशेष कार्य अधिकारी देवेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत हर जरुरतमंद व्यक्ति तक कोरोना से बचाव का सामान मुहैया कराया जाएगा। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांव के लोगों को कोरोना राहत सामग्री बांटी गई है। उन्होंने लोगों से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का मंत्र देते हुए लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। लगातार देवेंद्र प्रधान की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर ,काढा, गिलोय, सैनिटाइजर और मास्क वितरण किए जा रहे हैं। जबकि इससे पहले देवेंद्र प्रधान ने हरिद्वार पुलिस, प्रैस क्लब हरिद्वार, जगजीतपुर सहित कई इलाकों में राहत सामग्री दे चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री सुशील चौहान, अमरीश सैनी, हितेश चौहान, मोहित धीमान, देवेंद्र कुमार, नितिन चौहान, अंकित सैनी आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is