कोरोना काल में इंसान की मजबूरी को बेपर्दा……..

देहरादून। कोरोना काल में दिल को हिला देने वाली कहानियां सुनने को मिल रही हैं। लेकिन आज जो कहानी लेकर हम आए हैं वह आपको भीतर तक झकझोर देगी और कोरोना काल में इंसान की मजबूरी को बेपर्दा कर देगी। मामला प्रदेश की राजधानी देहरादून का है। यहां के एक थाने की पुलिस ने कल रात दो युवतियों को पकड़ा। जो सेक्स स्कैंडल के शक में पकड़ी गईं। लेकिन पुलिस थाने में पूछताछ में उनकी जो कहानी सामने आई उसे सुनकर पुलिस भी हिल गई। सूत्रों के मुताबिक युवतियों ने बताया कि वे दोनों सगी बहनें हैं, और उनके पिता शहर के एक निजी चिकित्सालय में कोरोना से मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। युवतियों ने पुलिस को बताया कि पिता की बीमारी पर अब तक उनके जीवन भर की कमाई के लाखों रूपये खर्च हो चुके हैं। कल शाम ही उन्हें अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें आज सुबह तक चालीस हजार रूपये जमा कराने होंगे। युवतियों के पास और रूपये नहीं थे। इसलिए उन्होंने अपने एक परिचित से मदद मांगी तो उसने देह व्यापार के बदले में रूपये देने का वादा किया। पिता को बचाने के लिए युवतियों ने इस रास्ते पर चलने की मन बना लिया लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। युवतियों की मजबूरी को जानकर पुलिस भी पिघल गई और दोनों को अपनी ओर से आर्थिक मदद देकर घर भेज दिया। लेकिन उन्हें यह आपराधिक राय देने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया, पूरी रात पुलिस ने उसका आदर सत्कार भी किया। नाम न बताने की शर्त पर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उस मंजर को देखकर वह अंदर तक हिल गया था। उसने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उन दोनों बहनों को देने के लिए रूपये एकत्र किए और उनको सुरक्षित घर तक छोड दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version