
नैनीताल। मोहर्रम कमेटी की बैठक में 30 अगस्त को प्रस्तावित मोहर्रम आयोजन को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि इस वर्ष आयोजन सादगी से होगा। लेकिन धार्मिक रस्म उसी तरह अदा की जाएंगी। रजा क्लब में हुई बैठक में तय किया गया कि कोराना महामारी के चलते इस वर्ष बाजार में मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जायेगा। कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बख्श ने कहा कि जियारत के लिए रोजा-ए-इमाम का नक्श रजा क्लब के मैदान में रखा जाएगा। एक नया ताजिया बनाया जाएगा जो मोहर्रम के दिन रजा क्लब में निकाला जाएगा। और शाम को सूखाताल कर्बला में दफन कर दिया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष ने लोगों से अपने घरों में रहकर आयोजन की सादगी को बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। बैठक में समीर अहमद, मो. नसीम, मो. वसीम, मो. शाबिर, मो. साउद बख्श, नाजिम अहमद, अनीश बख्श आदि मौजूद रहे।





