कोरोना जांच को लगी भीड़
सामुदायिक स्तर पर कोरोना फैलने का डर अब लोगों को सताने लगा है और लोग खुद कोरोना जांच को आ रहे हैं।
संयुक्त अस्पताल टनकपुर में कोरोना जांच के लिए गुरुवार को लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी। सुबह से ही जांच के लिए लोगों की अस्पताल में लाइन लगी रही। इन दिनों टनकपुर में सैंपल इन को लेकर लोगों में खासा भय दिखाई दे रहा है। बीते दिन एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बाजार में मार्च निकाल लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में सेंपलिंग कराने की अपील की थी। जिसका असर गुरुवार को दिखाई दिया। व्यापारियों समेत आम जनता अस्पताल में सैंपलिंग कराने पहुंची। सीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि टनकपुर की अपेक्षा बनबसा में अधिक लोग सेंपलिंग को आगे आ रहे हैं। जिसे स्वास्थ्य विभाग को आसानी हो रही है। टनकपुर में सेंपलिंग से लेकर लोगों से संपर्क और आइसोलेट करने में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।