05/08/2020
एसएसपी समेत 100 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की

हरिद्वार। पुलिस ऑफिस रोशनाबाद में दरोगा के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद में बुधवार को एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस समेत 100 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है। वहीं पुलिस ऑफिसर और एसएसपी कार्यालय को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है।बीते मंगलवार को पुलिस ऑफिस में तैनात एक दरोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाद बुधवार को एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस कार्यालय में एसएसपी नहीं बैठे। कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर दरोगा महिला कांस्टेबल समेत सौ पुलिसकर्मियोंं की कोरोना जांच कराई गई। इससे पहले एसएसपी ने भी अपनी जांच कराई। बुधवार को पूरे ऑफिस को सेनेटाइज किया। देर शाम तक रिपोर्ट नेगेटिव आने से पुलिस ने राहत की सांस ली।