29/08/2020
अब यहाँ हुआ कोरोना का धमाका, आईटीबीपी के 34 जवान कोरोना संक्रमित
प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर अल्मोड़ा से आ रही है जहाँ आईटीबीपी की बटालियन में 34 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईटीबीपी में जवानों के संक्रमित मिलने से खलबली मची हुई है। सीएमओ सविता ह्यांकी के अनुसार आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय कोसी में जवानों का कोरोना टैस्ट किया गया था जिसमें से अभी तक 34 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तथा कई जवानों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। संक्रमित जवानों को आइसोलेट किया जा रहा है।
अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 21216 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं 2910 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है तथा 18306 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है जिनमें से 515 पॉजिटिव आये। वर्तमान में जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 122 है।