कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन पर सब्जी मंडी में 25 के चालान

हल्द्वानी। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन देखने को मिला। ऐसे में तय समय के बाद दुकान खोलने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है। जिसमें पुलिस ने मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में 25 के चालान काट दिए। रविवार को प्रशासन की ओर से साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है। जिसमें आवश्यक वस्तुओं की बिक्री सुबह सात से नौ बजे तक करने का ही निर्देश है। जबकि अन्य दिनों में दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जाती है। इसके अतिरिक्त अन्य वस्तुओं से संबंधित दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा गया है। फिर भी देखने में आ रहा है कि लोगों की मांग के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर के सामान भी बाजार में बेचे जा रहे हैं। जिसके लिए बकायदा दुकानें भी खोली जा रही हैं।
रविवार सुबह नौ बजे के बाद पुलिस ने हल्द्वानी बाजार में निरीक्षण अभियान चलाया। जिसमें दुकाने खुली रखने वालों को फौरन वहां से हटने की चेतावनी दी गई। मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट की चेतावनी के बाद भी दुकाने नहीं बंद करने वालों पर चालान की कार्रवाई की गई है। जिसमें रविवार को कुल 25 दुकानों का चालान काट कर संयोजन शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि कर्फ्यू के दौरान यदि फिर से दुकान खुली हुई पाई गई तो संबंधित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Exit mobile version