22/08/2020
राज्य में आज मिले 483 कोरोना संक्रमित
आज शनिवार 22 अगस्त को उत्तराखंड में कोरोना के 483 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर दो चमोली चार चंपावत एक देहरादून 82 हरिद्वार 133 नैनीताल 97 पौड़ी 3 पिथौरागढ़ 5 रुद्रप्रयाग 12 टिहरी 3 उधम सिंह नगर 81 और उत्तरकाशी में 41 मामले आए हैं। राज्य में आज 345 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। आज के 483 मामलों को मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 14566 हो चुकी है जिनमें से 10021 रिकवर कर चुके हैं।